Modinagar शराब पीकर गाली देने का विरोध करने पर दंबगों ने दंपति की बेहरमी से पिटाई कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दंपति ने उपजिलाधिकारी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस जान बुझकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
गांव सीकरी खुर्द निवासी पिंकू सिंह परिवार सहित रहते है। तीन दिन पूर्व वह रात के समय अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच गांव के ही पांच युवक शराब पीकर आए और गाली गलौच करने लगे। पिंकू ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दंबगों ने पिंकू के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब पत्नी बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि सरिया व धारदार हथियार से वार कर दंपति की बेहरमी से पिटाई की गई। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी। दंपति को आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है, बल्कि समझौता का दबाव बना रही है। शुक्रवार को जब उपजिलाधिकारी सीकरी खुर्द मंदिर पहुंची तो दंपति ने उन्हें घेर लिया और आपबीती सुनाई। उपजिलाधिकारी ने चौकी । की प्रभारी से जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। थाना प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि दंपति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disha Bhommi
