Modinagar। सोमवार को गिन्नी देवी गर्ल्स कॉलेज की कुछ छात्राओं के बिना कॉलेज यूनिफार्म के प्राचार्य कक्ष में प्रवेश करने पर प्राचार्य द्वारा यूनिफार्म में आने की बात कहने पर गुस्साई छात्राओं ने जमकर हंगामा करते हुए हाइवे पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया था। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को भी इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा, सोशल मीडिया में छात्राओं का एक दूसरा विडियों वायरल होने के बाद पुलिस, खुफिया विभाग व प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है, वही खुफिया विभाग छानबीन में जुट गया है।
यह है मामला
गिन्नी देवी गर्ल्स कॉलेज की कुछ छात्राएं सोमवार को किसी कार्य से कॉलेज प्राचार्य प्रो0 वंदना शर्मा के कक्ष में पंहुची थी, छात्राओं द्वारा बातचीत करने से पूर्व ही प्राचार्य प्रो0 वंदना शर्मा ने छात्राओं को हिदायत दी थी कि वह कॉलेज में यूनिफार्म में आयें। इससे क्षुब्ध कुछ छात्राएं कॉलेज के बाहर आ गई और हाइवे पर जाम लगा दिया था। इसी बीच किसी शरारती तत्व ने प्रदर्शनकर नारेबाजी कर रही छात्राओं का मोबाइल से विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने प्राचार्य वंदना शर्मा से प्रदर्शनकारी छात्राओं के बारे में जानकारी ली, लेकिन छात्राओं द्वारा मुहं ढके जाने के कारण सोमवार को छात्राओं की पहचान नही हो पाई थी।
छात्राओं का आरोप प्राचार्य ने हिजाब उतारने को कहा
मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारी छात्राओं का एक विडियों वायरल हुआ, जिसमें छात्राओं ने प्राचार्य प्रो0 वंदना शर्मा पर आरोप लगाया कि प्राचार्य ने हिजाब उतार कर आने की बात कही जब छात्राओं ने विरोध किया और प्राचार्य ने उनकी बात नही सुनी। जिससे गुस्साई छात्राओं ने हाइवे जाम किया था।
प्राचार्य का कथन
इस मामले में प्राचार्य प्रो0 वंदना शर्मा ने कहा कि छात्राएं कालेज की यूनिफार्म पहनकर नहीं आई थीं। उनसे कहा गया कि कल यूनिफार्म पहनकर आना, तभी टैबलेट दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हिजाब का आरोप पूरी तरह गलत है। कुल 69 छात्राओं को टैबलेट देना था, जिनमें 55 को बांटे जा चुके हैं।
अधिकारी कथन
इस सारे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। छात्राओं व प्राचार्य के बीच हुए मामूली कहासुनी की बात को लेकर कुछ शरारती तत्व तूल देने का प्रयास कर रहे है, जबकि छात्राओं व प्राचार्य के बीच हिजाब को लेकर कोई कहासुनी नही हुई ना ही अब तक की जांच में इस तरह का कोई मामला प्रकाश में आया है। बरहाल, कुछ भी है सारे मामले को लेकर दूसरे दिन भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुलिस, खुफिया विभाग व प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *