Modinagar। महेंद्रपुरी स्थित श्रीशिव दुर्गा खाटू श्याम मंदिर में बाला जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन किया गया। महेंद्रपुरी स्थित श्रीशिव दुर्गा खाटू श्याम मंदिर में बाला जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली गई। पंडित अनिल मिश्रा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया।
इस मौके पर मूर्ति दाता व मुख्य यजमान मनोज गोयल व उनकी धर्मपत्नी मोना गोयल के अलावा पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, रामआसरे शर्मा, मयंक शर्मा, अरुण खन्ना, नरेंद्र शर्मा, अरविंद शर्मा, राकेश पांडे व योगेश विश्नोई आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा मेरठ-दिल्ली रोड पर स्थित राधिका क्लैक्शन के निकट श्री जगन्नाथ प्रसाद राम कटोरी देवी धर्मार्थ ट्रस्ट मोदीनगर के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री राम किशोर अग्रवाल, डाॅ0 आशाराम गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, डाॅ0 बबली गुर्जर, भावना शर्मा, प्रमोद गोयल, शिवकुमार गुप्ता, प्रिसं कंसल आदि मौजूद रहे। भंडारे को सफल बनाने में मूलचंद गर्ग, सुधा गर्ग, योगेश गर्ग, विशाल गर्ग आदि का सहयोग रहा। इसके बस अड्डे के निकट स्थित गांधी मार्किट परिसर में भी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें राजू वर्मा, सतीश मित्तल, नरेश चंद, धीरज वर्मा, पंकज मित्तल आदि का सहयोग रहा।