Modinagar। ईद त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनीता चौहान ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गांव-गांव से आये लोगों की बातें सुनीं। कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी सनीुल कुमार सिंह ने जुमा की नमाज व रमजान पर्व सौहार्द के साथ मनाने को कहा गया। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर आईपीएस मानुष पारिक, एसएसआई पीके उपाध्याय आदि ने भी पीस सदस्यों से बातचीत की ओर किसी भी दशा में माहौल खराब ना किए जाने की हिदायत दी। अधिकारियों ने त्यौहारों के दौरान कोविड़ गाइडलाइन का हरसंभव पालन किए जाने व जनपद में धारा 144 का हवाला भी दिया। इस अवसर पर सीराज, अनवर खान, इमामुद्दीन, शौकीन, व्यापारी नेता अमित गोयल, निर्दाेंष खटाना सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।