Modinagar हापुड़ में एसपी दीपक भूकर की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई। जिसमें व्यापारी नेता अशोक बबली ने कहा कि जनता की सुरक्षा हेतु स्वर्ग आश्रम रोड पर एकेपी पीजी कॉलेज के पास एक चौकी का निर्माण हो। जिससे शहर के प्रमुख मार्ग पर कॉलेज और व्यापारियों की सुरक्षा मजबूत होगी।
व्यापारी नेता बिजेंद्र पंसारी ने कहा कि पुलिस द्वारा वारंट होने की मामले की जानकारी करने वाले वारंटी के परिवार को मामला बताया जाए। लेकिन पुलिस धमकाकर थाने ले आती है। जबकि पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता। साथ ही दिनेश गुप्ता ने अतरपुरा चौराहा पर गोल मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते पर लगी बैरिकेडिंग हटाने की मांग की।
व्यापारियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा
इस दौरान ललित छावनी वाले, गोविंद कसेरा, रविंद्र शर्मा, नवरत्न जैन, अनिल कुमार, जसवंत आदि ने व्यापारियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं और उनके सुझावों को ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
