Modinagar | एक दरोगा को फेसबुक के माध्यम से एक युवती से दोस्ती का दबाब बनाना महंगा पड़ा। युवती की शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
मामला भोजपुर थाने में तैनात अनुज कुमार से जुड़ा है। जिसमें उसने फेसबुक के माध्यम से एक युवती पर दोस्ती के लिए दबाव बनाया। मना करने पर युवती को वर्दी का रौब दिखाया। दरोगा की इस करतूत से परेशान युवती ने शिकायत एसएसपी मुनिराज से कर डाली। शिकायत में आरोपित दारोगा की फेसबुक चैट के स्क्रीनशॉट भी युवती ने एसएसपी को दिखायें। प्रथम दृष्टया जांच में एसएसपी ने आरोपी दरोगा को दोषी पाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। जांच में दोषी मिलने पर आगे की कार्रवाई आरोपि के खिलाफ होगी। जानकारी के मुताबिक, दारोगा अनुज कुमार जो कि भोजपुर थाने की फरीदनगर चौकी पर तैनात थे। कुछ दिन पहले एक युवती ने भोजपुर एसएचओ को फोन कर अनुज की शिकायत की थी, कहा था कि दरोगा उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। उन पर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा है। मिलने के लिए भी आरोपी उन्हें भोजपुर बुलाता है। मना करने पर जेल भेजने की धमकी देता है। इसके कुछ ही दिन बाद जब एसएचओं ने युवती की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया तो उसने एसएसपी से भी आरोपी की शिकायत कर दी। जांच में उसकी फेसबुक चैट से किये गये मैसेज सही मिलने पर एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुयें आरोपी दरोगा अनुज कुमार को लाईन हाजिर कर दिया हैं।