नगर की एक कालोनी में बेटी के हाथ पैरों पर मेहंदी लगी थी और शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी गाजे बाजे से लेकर बैंकट हाल तक बुक हो चुके थे और कार्ड भी रिधतेदारो में बट चुके थे।यही नही वधु पक्ष के घर कई सौ किलोमीटर दूर से भात देने के लिए उनके रिश्तेदार मोदीनगर पहुच गए लेकिन वर पक्ष की तरफ से दहेज लोभियों ने बारात को लेकर आने के लिए शर्त रखी शर्त थी शादी में बुलेट के बदले कार देना और ₹500000 की अदायगी करना।नगर की एक कॉलोनी निवासी बब्ली की लड़की की शादी ढंढेरा जिला हरिद्वार निवासी सचिन के साथ तय हुआ था 26 तारीख को मोदीनगर बारात आनी थी।शादी से पूर्व वधू पक्ष के लोग सगाई लेकर ढंढेरा जिला हरिद्वार पहुंचे और अपनी हैसियत से ज्यादा बुलेट मोटर साइकिल और आभूषण के अलावा घर का जरूरी सामान दिया।वधू पक्ष का आरोप है उनसे ₹500000 और कार की डिमांड की गयी लड़की को विदा करने के लिए परिजनों ने पूरी तैयारी कर ली थी और हलवाईयो द्वारा खाने पीने का सामान भी तैयार करा लिया गया था लेकिन इंतजार था बारात आने का।पीड़ित परिजन शादी वाले दिन बारात आने का पूरे दिन इंतजार करते रहे लेकिन मोदीनगर बारात नहीं पहुंची।परिजनों ने मोदीनगर थाने में आरोपियो के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।