Modinagar कोर्ट मैरिज कर पति संग ससुराल पहुंची युवती को ससुरालियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसका पति भी उन्हीं के पक्ष में हो गया। पिछले साल सितंबर में उन्होंने युवती और उसके दुधमुंहे बच्चे को घर से निकाल दिया। लक्सर में अपनी बहन के घर पहुंचने के बाद युवती ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थानान्तर्गत गांव सीकरीखुर्द निवासी राहुल पुत्र विजयपाल ने अप्रैल 2018 में अपनी पसंद से स्वाति पुत्री तिलकराम के साथ पहले मंदिर में शादी की और फिर गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में इसका पंजीकरण कराया। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पहुंची स्वाति को सास, देवर आदि प्रताड़ित कर मारने पीटने लगे। शुरू में राहुल पत्नी का साथ देता था, पर बाद में वह भी परिवार वालों के ही पक्ष में हो गया। इस दौरान स्वाति को बेटा हुआ। इसके बाद भी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि सितंबर 2021 में पति और उसके परिवार के लोगों ने स्वाति से मारपीट कर बच्चे सहित उसे घर से निकाल दिया। उधर, कोर्ट मैरिज की वजह से मायके वाले पहले ही स्वाति से नाराज थे। लिहाजा, ससुराल से निकाले जाने के बाद स्वाति लक्सर में अपनी बहन के घर आ गई। उसने पुलिस से शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। बाद में स्वाति ने लक्सर सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए।