Modinagar रोडरेज के चलते सिंदारा लेकर जा रहे कार सवार परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और नकदी व जेवरात भी लूटकर ले गए। पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। वह अपने परिवार के साथ सोमवार रात को अपनी बहन का सिंदारा देने कार से नोएडा जा रहे थे। जब वह सीकरी खुर्द मानकी मार्ग पर गांव मानकी के पास पहुंचे तो कार व बाइक में टक्कर हो गई। दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बाइक सवार युवक चले गए। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने फोन करके अपने साथी बुला लिए। चार युवकों ने कार रोक ली और परिवार को नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि बाइक सवार युवक 32 हजार रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात लूटकर भी ले गए। इसके बाद पीड़ित परिवार मोदीनगर थाने पहुंचा और तहरीर दी। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं, बल्कि मारपीट का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
