- दतैड़ी गांव स्थित पाइप फैक्ट्री में हुई थी सोमवार को ठेकेदार की मौत
भोजपुर थाना क्षेत्र के दतैड़ी स्थित पाइप की फैक्ट्री में हुई ठेकेदार प्रदीप की मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर स्वजन व ग्रामीणों ने मंगलवार को फैक्ट्री पर जोरदार हंगामा किया। प्रदीप का शव फैक्ट्री परिसर में ही रखकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाज की। करीब तीन घंटे तक हंगामा चला। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। मांग पूरी नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। हापुड़ जिले के बाबूगढ़ के प्रदीप कुमार (38) यहां भोजपुर के दतैड़ी गांव स्थित पाइप की फैक्ट्री में ठेकेदार थे। यह फैक्ट्री गाजियाबाद के पटेल नगर के राजेश अग्रवाल की है। करीब छह साल से प्रदीप यहां काम करते थे। सोमवार दोपहर जब क्रेन से पाइप ऊपर भेजे जा रहे थे तो अचानक चेन टूट गई और पाइप नीचे गिर पड़े। इन पाइप के नीचे दबकर प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। अब मंगलवार दोपहर को पोस्टमार्टम से शव लौटा तो स्वजन व ग्रामीण फैक्ट्री पर ही पहुंच गए। फैक्ट्री परिसर में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ लोगों ने धरना भी शुरू कर दिया। सूचना पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंचीं। लोगों को मदद का भरोसा किया। किसी तरह लोग शांत हुए और बाबूगढ़ को लौट गए। एसीपी का कहना है कि मामले में फिलहाल कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। शिकायत के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।