मोदीनगर :बुदाना गांव सभासद पति द्वारा पुलिस के साथ आरोपी के यहां दबिश देने व सभासद से मारपीट के मामले में बुधवार को सभासद इकट्ठा होकर मोदीनगर थाने पहुंचे और एसीपी मोदीनगर का घेराव किया। एसीपी ने कहा कि जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान हल्की गहमागहमी भी हुई। जिसके बाद सभासद लौट गए। मोदीनगर नगरपालिका क्षेत्र के बुदाना की सभासद पूजा ने अगस्त महीने में थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था कि गांव के आरोपियों ने उनपर जानलेवा हमला किया है। इसपर सोमवार देर रात पुलिस गांव में दबिश देने पहुंची। साथ में सभासद पति नीटू के पहुंचने का भी आरोप है। नीटू को पुलिस के साथ देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने विरोध किया। इस दौरान महिलाओं से मारपीट भी हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों व नीटू पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील पर हंगामा किया। एसीपी को ज्ञापन भी दिया। अब बुधवार को ग्रामीणों के विरोध में सभासद इकट्ठा होकर मोदीनगर थाने पहुंचे। यहां एसीपी के सामने बात रखी। कहा नीटू को गलत फंसाया जा रहा है। इसपर एसीपी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायत पर जांच चल रही है। काफी देर तक वहां गहमागहमी चलती रही। करीब आधे घंटे बाद सभासद लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *