मोदीनगर। हाइवे स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्धारा एक कंपनी के निदेशक बैंक उपभोक्ता के साथ कर्मचारियों द्धारा अभद्रता करने व गाली गलौच के मामले से क्षुब्ध हो निदेशक ने अपने कर्मचारियों संग बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी की। सूचना पर पंहुचे बैंक प्रबंधक ने जांच कर कार्रवाही का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि यंहा एक नीजी कंपनी के निदेशक वरदान गांधी का बैंक में लेनदेन है ओर वह एक खाते का संचालन भी करते है। उन्होंने बैंक में एफडी भी कराई हुई है। वह अपनी एक एफडी को तुड़वाने के लिए बैंक पंहुचे थे। आरोप हैै कि वंहा तैनात कर्मचारियों ने एफडी तोड़े जाने से इंकार करते हुये अभद्रता करनी शुरू कर दी है। इस बात से क्षुब्ध हो वरदान गांधी ने ऐसा ना किए जाने की बात कही तो कर्मचारी भड़क गयें। वरदान गांधी ने इस बात की सूचना अपनी कंपनी के कर्मचारियों को दी तो सभी बेंक के बाहर पंहुचे गयें ओर उन्होंने हंगामा करते हुये धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पंहुचे बैंक प्रबंधक कमल प्रीत ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह सयमझाया ओर सारे मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए।
