Disha Bhoomi

Modinagar नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने अपने पांच साल के विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने इस मौके पर दोबारा से चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा भी जाहिर कर दी। इस मौके पर विधायक डॉ0 मंजू् शिवाच भी मौजूद रहीं । उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पद ग्रहण किया तब नगर पालिका पर करीब बीस करोड़ का भुगतान बकाया था जो उन्होंने भुगतान किया। दो वर्ष के कोरोना काल के बावजूद भी उन्होंने पांच वर्ष में करीब 45 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य कराये। नगर पालिका द्वारा नालों एवं सीवर की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन खरीदी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सामुदायिक, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। मैट्रो स्टेशन के नाम शहीद मेजर आशाराम त्यागी व महामाया के नाम पर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शत्रु संपत्ति के निस्तारण के लिए बोर्ड प्रस्ताव पारित कर गृह मंत्रालय को भेजा गया है। सीवर लाइन का कार्य कराकर शहर को गंदगी से मुक्त करने का प्रयास, लगभग 17 हजार घरों को सीवर कनैक्शन से जोड़ा गया है। एमआरएफ में एकत्रित होने वाले कू्ड़े को पृथक्करण करके कूड़े की बिक्री कर पालिका की आय वृद्धि एवं कूड़े से खाद बनाने कार्य जारी है तथा नगर पालिका द्वारा करीब 280 बीघी जमीन कब्जामुक्त कराकर विभिन्न परियोजनाओं में प्रयोग किया जाएगा। जिसकी कीमत खरबों में बैठती है, आदि योजनाएं शामिल हैं।
इस मौके पर चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने आगामी चुनाव में पुनः उतरने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो वह जरुर चुनाव लडेंगे।
इस मौके पर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने भी शत्रु संपत्ति समेत नगर की कई विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *