Modinagar। बिजली घर के निकट किराए पर घर लेने के नाम पर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया की निवाड़ी रोड पर बिजली घर के निकट पशुकालोनी निवासी अनिल त्यागी ने शिकायत की थी, कि मेहरबान नामक व्यक्ति ने पशु व्यापार करने के लिए उनका प्लाट किराए पर लिया था। आरोपी का विश्वास करके अनिल व उनके परिचितों ने अपने पशु मेहरबान के पास बंधवा दिए थे। गत हफ्ते आरोपी अपने बेटे की सहायता से एक गाय समेत सात पशुओं को लेकर फरार हो गया था। अनिल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर सभी पशुओं को भी बरामद कर लिया गया है।