मोदीनगर। अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ तहसीलदार ने बिगुल फुंक दिया है। इसी श्रखला में कड़ा रूख अख्तार करते हुये अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। जिसके क्रम में उन्होंने टीम के साथ छापेमार कार्रवाही करते हुए खनन कार्य करते हुए एक जेसीबी व मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ सीज की कार्रवाही की है।
बुधवार को तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह को सूचना मिली की गांव सौंदा में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। वह टीम के साथ गांव सौंदा पंहुचे ओर उनहोंने मिट्टी का खनन करते हुए पाया मौके से एक जेसीबी व मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ सीज की कार्रवाही की है। जांच में पाया गया कि तहसील अन्तर्गत गांव बेगमाबाद निवासी ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार पुत्र रामकिशन व जेसीबी चालक गांव बासदपुर, धौलाना निवासी कुलदीप पुत्र तेजपाल द्धारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। तहसीलदार श्रीप्रपकाश सिंह ने त्वरित कार्रवाही करते हुए दोनों वाहनों को थाना पुलिस निवाड़ी के सुपुर्द कराते हुए खान एंव खनिज अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाही करते हुऐ दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि यह कार्रवाही आगे भी जारी रहेंगी। उनके क्षेत्र में किसी भी दशा में मिट्टी का अवैध खनन बर्दाश्त नही होगा।