Modinagar। टीम शक्ति न्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 दीपा त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव भनेड़ा कला में तालाब की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय बनाकर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम भनेड़ा कला में तालाब खसरा नंबर 548 वह खसरा नंबर 519 दोनों नंबर मिले हुए हैं । इस तालाब की भूमि पर पूर्व प्रधान दर्शन त्यागी ने तालाब से ही मिट्टी निकलवा कर भराव करवाकर तहसील के पटवारी व ब्लॉक सचिव के सहयोग से कथित सरकारी पैसों का लाभ उठाने के लिए करीब सात लाख का सार्वजनिक शौचालय बनवाया।
उन्होंने बताया कि जिस समय तालाब का भराव करवाया जा रहा था, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मोदीनगर तहसील में भी की थी, परंतु भराव और शौचालय का काम नहीं रोका गया, जबकि गांव में घर-घर शौचालय निर्माण हुआ है । सार्वजनिक शौचालय की कोई आवश्यकता नहीं थी उसके बावजूद भी सरकारी पैसों को बंदरबांट करने के लिए तलाब का भराव कराकर सार्वजनिक शौचालय बनाया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में पूर्व में भी गत 21 अक्टूबर को तहसील मोदीनगर में टीम शक्ति द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। दीपा त्यागी ने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *