Modinagar। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव द्वारा अपने एक आदेश में अधिवक्ताओं के विरूद्व अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने रोष जाहिर करते हुये एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
मोदीनगर के टैक्स अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा अधिवक्तागणों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसके खिलाफ उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को टैक्सेशन बार एसोसिएशन मोदीनगर व टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से एक ज्ञापन सौपा गया है। इस दौरान अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।