मोदीनगर। दो वर्षाें के लबे अंतराल के बाद कारोना काल बीत जाने पर शासन ने एक अप्रैल से स्वीमिग पूल संचालन के आदेश जारी किए थे। इसके बाद से मोदीनगर के शहरी व कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिना अनुमति के स्विमिंग पूल संचालित हो गयें। इतना ही नही बिना परमिट व एनओसी के संचालित हो रहे इन स्वीमिग पूलों में मौज मस्ती के लिए एनसीआर क्षेत्र के अलावा पश्चिम क्षेत्रों से भी सैकडों की संख्या में लोग पंहुचते है। जबकि संचालित हो रहे इन स्वीमिग पूलों को खेल विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं की गई है। यंहा संचालित होने वाले अधिकतर स्वीमिग पूल भयमुक्त तरीके से बिना एनओसी के संचालित हैं।
