Modinagar गन्ना सर्वे का काम पूरा होने के बाद बुधवार से गन्ना विभाग द्वारा सर्वे सट्टा प्रदर्शन शुरू किया गया। पहले दिन 16 गांवों में गन्ना पर्यवेक्षकों ने सट्टा प्रदर्शन किया। त्रुटि मिलने पर उसे तत्काल सही कराया गया। सट्टा प्रदर्शन का यह काम 30 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए विभाग की तरफ से रोस्टर तैयार किया गया है।
दरअसल, गन्ना विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गन्ना किसानों के खेत में जाकर सर्वे किया जाता है। कुल जमीन का रकबा, गन्ने की किश्म समेत अन्य जानकारी जुटाई जाती है। इसके बाद विभाग की तरफ से गांव-गांव जाकर गन्ना सट्टा का प्रदर्शन किया जाता है। इसमें प्रत्येक किसान को उनके सट्टे के 63 कालम दिखाए जाते हैं। यदि किसी कालम में कुछ त्रुटि होती है तो उसे तत्काल सही कराया जाता है। बुधवार को 16 गांवों में प्रदर्शन किया गया। किसानों ने सट्टे में अपना नाम, पता, रकबा, गन्ने की किश्म, खसरा संख्या, मोबाइल नंबर, बेसिक कोटा आदि की जांच की। अधिकांश किसानों के सट्टा प्रदर्शन में कोई कमी नहीं मिली।
तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया कि एक-दो किसानों के नाम में त्रुटि थी, जिसे तत्काल सही करा दिया गया। सट्टा प्रदर्शन के दौरान किसानों से कहा गया कि सभी जानकारी को गंभीरता से चेक कर लें। इसके बाद गन्ना कैलेडर जारी होगा, उसमें त्रुटि सही कराना आसान नहीं होगा। खासकर, अपना मोबाइल नंबर जरूर चेक करें, क्योकि गन्ना पर्ची मैसेज के माध्यम से ही भेजी जाएगी। यदि नंबर सही नहीं होगा, तो पर्ची भी नहीं आएगी।
Disha Bhoomi
