मोदीनगर। मोदी शुगर मिल का वर्ष 2020-21 के गन्ना पेराई सत्र के आगामी 25 मई तक चालू रहने की संभावना है, क्योंकि किन्ही अपरिहार्य कारणों से महिउद्दीनपुर शुगर मिल का अवशेष गन्ना भी अब यहां मोदी शुगर मिल में पेराई के लिए आ रहा है।
गूजर मल मोदी औद्योगिक घराने की पहली औद्योगिक इकाई एवं मोदी उद्योगों की जननी माने जाने वाली व मोदी इंडस्ट्रीज की प्रमुख यूनिट मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड़ के चेयरमैन उमेश कुमार मोदी के प्रबंध निर्देशन में संचालित मोदी शुगर मिल के एक अधिकारी के अनुसार अपने लगभग सात माह के पेराई सत्र में अब तक मोदी शुगर मिल द्वारा 81 लाख क्विंतल गन्ना पैराई कर लगभग 10 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन कर चुकी है।
बताते चले कि सेठ उमेश कुमार मोदी गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में काफी गंभीर है। गत पेराई सत्र 2020-21 के नवंबर माह तक खरीदे गए गन्ना का मूल्य भुगतान किया जा चुका है। विगत वर्षो की अपेक्षा चालू गन्ना पेराई सत्र में अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की प्रक्रिया से क्षेत्र के अधिकांश गन्ना उत्पादक किसान काफी संतुष्ट बताए गए हैं।