हाइलाइट्स
नागालैंड ने 42 साल बाद सुब्रतो कप जीता
चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराया
अंबेडकर स्टेडियम में खेला गया यह रोमांचक मुकाबला
नई दिल्ली. नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने गुरुवार को यहां फाइनल में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर सुब्रतो कप में लड़कों के अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता.
यह पिछले 42 वर्षों में पहला अवसर है जबकि नागालैंड की किसी स्कूल में सुब्रतो कप का खिताब हासिल किया. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में सेतुंगचिम ने किया.
यह भी पढ़ें- भारत ने ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
विजेताओं को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर तोक्यो ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी उपस्थित थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh, Football, Nagaland
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 00:05 IST