मोदीनगर। गन्ने का बकाया भुगतान करायें जाने को लेकर भाकियू नेताओं ने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ किसान नेता सत्येंद्र त्यागी के नेतृत्व में भाकियू ने कार्यकर्ताओं ने मिल पर गन्ना बकाया भुगतान शीघ्र करायें जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार हरीप्रताप सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान त्वरित नहीं कराया गया तो भाकियू आंदोलन करेंगा। इस दौरान दर्शन नेहरा, विनीत त्यागी, मनोज त्यागी, अनुज पंडित, संदीप जींदवाल, संदीप त्यागी, कामिल सारा, जहीर खान, सुंदरलाल फौजी, अंकुर त्यागी, अमित गिरी, रिंकू त्यागी, आनंद त्यागी आदि लोग मौजूद रहंे।