Modinagar। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मोदीनगर द्वारा दयावती स्कूल बस हादसे में हुई अनुराग की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा गया।
परिषद के कार्यकर्ताओं व नगर अध्यक्ष विपुल शर्मा ने उपजिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में मांग कि है कि दयावती स्कूल बस हादसा जिसमे छात्र अनुराग शर्मा की मृत्यु हुई है। उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा घोर गैर जिम्मेदाराना रवैया व कार्यवाही में विलंब किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने कार्यकर्ताओ को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्यवाही पर समय समय पर मेरे द्वारा संज्ञान लिया जा रहा है। प्रकरण मे जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर निष्पक्ष कार्यवाही कर उचित सजा दिलाई जायेंगी। इस दौरान विजय ठाकुर ने कहा कि प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न करने व दोषियों को सख्त सजा न देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो में कुनाल कौशिक, नितिन शर्मा, सूरज पंवार आदि छात्र उपस्तिथ रहे।
Disha Bhoomi
