Modinagar छाया पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा मेरठ में आयोजित उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा योग प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय योग खिलाड़ी लवी त्यागी के नेतृत्व में पृनवी, दिव्यांश, इशिका, सगुन, अनुभव,नम्रता, भूमि, कार्तिक व मान्या सभी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जीत हासिल कर पदको पर कब्जा किया है। साथ ही ओवरऑल टीम स्पर्धा में भी टीम उप विजेता व विजेता टीम को विद्यालय प्रबंधक व पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अखिलेश द्विवेदी द्वारा पुरी टीम को विशेष पुरस्कार की घोषणा करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ0 अरुण त्यागी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष का सबसे सच्चा साथी, हमदर्द, हमसफर, उसका स्वास्थ होता है और स्वस्थ रहने के लिए योग क्रियाएं सबसे सीधा व सरल माध्यम है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम योग का ज्यादा से ज्यादा प्रचार व प्रसार करें ताकि हमारा समाज स्वस्थ रहे और खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करें इस अवसर पर खेल शिक्षिका अंशु जैन प्रियंका अस्वाल, आगा खान, केके शर्मा अविनाश त्यागी रंजू, इशिका त्यागी, अमित, गौरव, निशांत आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें ।