Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कक्षा 8 अंग्रेजी माध्यम के लगभग 150 छात्रों ने प्लास्टिक हटाओ अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक की खाली बोतलों, बिस्किट व नमकीन आदि के रैपर को सड़कों, गली, मोहल्ला व घरों आदि से इकट्ठा करके विद्यालय में एकत्रित किया। इनका उपयोग बागवानी की क्यारी के किनारों की ईटों के स्थान पर क्रम वाइज लगाने में व गमलों के रूप में उपयोग किया जाएगा। खाली बोतलों में बिस्किट, कुरकुरे आदि के रैपर भरकर उपयोग में लाए जाएंगे। इससे वातावरण में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी।
रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पीईटी का बना होता है, जो कांच की बोतलों से बहुत सस्ता पड़ता है। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नए शोध में बायोडिग्रेडेबल जैसे सेल्यूलोज प्रोटीन से बने पैकिंग का उपयोग किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में होने वाले नुकसान को विस्तार से बताया और इसको रोकने के लिए छात्रों व अध्यापकों ने मिलकर शपथ ली, कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और जो गली, मोहल्लों, रेलवे स्टेशन, बस अड्ड आदि पर जो बिस्किट, नमकीन के रैपर्स व सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलें पड़ी रहती हैं, उनको एकत्रित करके एक निश्चित स्थान पर उपयोग में लाएंगे। इस कार्य को सभी कक्षाओं के छात्र मिलकर करेंगे और यह अभियान मोदीनगर क्षेत्र से राष्ट्र स्तर पर बड़े जोर शोर से फैलाया जाएगा। जिससे हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो स्वच्छ भारत अभियान का सपना है, पूरे लगन से और मेहनत से पूरा करेंग।े इस अवसर पर संजीव चौधरी, श्रीमती शिप्रा कौशिक, रीना शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *