Modinagar | डॉ0 केएन मोदी कॉलेज के एक क्लास रूम का प्लास्टर गिरने से एक छात्र घायल हो गया।
10वीे मेें पढ़ने वाला विजयनगर निवासी वसी नामक छात्र प्रतिदिन की भांति अपने क्लास रूम में क्लास ले रहा था। तभी अचानक से छत का प्लास्टर छात्र के उपर आ गिरा। जिससे छात्र चोटिल हो गया। स्कूल स्टॉफ ने छात्र को प्राथमिक उपचार के लिये नजदीकी चिकित्सक के यंहा भर्ती कराया जंहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। छात्र के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्कूल पंहुच जमकर हंगामा काटा। हंगामें की सूचना पर स्कूल प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल व उनके स्टाफ ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर मामला शान्त किया और कहा कि सिलन के कारण हादसा हो गया है भविष्य में ऐसी पुनावृति नहीं होगी।
बताते चले कि वर्ष 1942 मेें से निर्मित इस स्कूल की इमारत जर्जर अवस्था में है। आये दिन छतों का प्लास्टर छात्रों के ऊपर गिरता रहता है। कई बार स्कूली बच्चों ने अध्यापकों को अवगत भी कराया गया, लेकिन इस बात पर स्कूल प्रबंधकों द्वारा कोइ भी ध्यान नहीं दिया गया। शायद स्कूल प्रशासन किसी बडे़ हादसे होने का इंतजार कर रहा है। स्कूल शिक्षकों ने भी नाम न छापने की शर्तें पर बताया कि कई बार स्कूल प्रशासन से जर्जर हो चुकी बिल्ड़िंग को ठीक करायें जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लंबे समय से स्कूल में दिवारों और छतों की मरम्मत का काम नहीं कराया गया।