मोदीनगर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर एमएम मोदी डिग्री कॉलेज परिसर में पार्किग में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में बीए फाइनल ईयर के छात्र की बेहरमी से पिटाई कर दी। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव नाहली निवासी करन कुमार मोदीनगर स्थित एमएम मोदी डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है। मंगलवार को छात्र कॉलेज पहुंचे और अपनी बाइक पार्किग में खड़ी करने लगे। इसी बीच उनका वहां पर मौजूद अन्य छात्रों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने करन की बेहरमी से पिटाई कर दी। हेलमेट से वार का छात्र का सिर फोड़ दिया। पीड़ित छात्र ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा गांव तिबड़ा में नाली साफ करने को लेकर गांव के दबंगों ने जमालू को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। गोविन्दपुरी की छोटी मार्किट में मामूली बात को लेकर दबंगों ने बलाविंदर सिंह को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पीड़ित की पत्नी इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि कुछ दिन पहले भी इसी कॉलेज मे छात्रा के पिता के साथ मारपीट की गई थी