देवेंद्र पुरी में क्वार्टर संख्या C-88 व C-89 में सार्वजनिक गली में आतिक्रमण करके अवैध दीवार का निर्माण किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर नगर पालिका मोदीनगर के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर निर्माण की जा रही अवैध दीवार को गिरा दिया यहां यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि उक्त देवेंद्र पुरी कॉलोनी पर माननीय सिविल जज जूनियर डिविजन गाजियाबाद में वाद संख्या 191 / 2015 मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स बनाम नगर पालिका परिषद में अस्थाई निषेधाज्ञा का आदेश पारित किया हुआ है उक्त निर्माण न्यायालय के आदेशों की अवमानना में किया जा रहा था जो कि नगर पालिका परिषद मोदीनगर ने गिरा दिया है