मोदीनगर। भोजपुर के गांव दौसा बंजारपुर में शुक्रवार रात तेज आंधी के कारण हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से ईंट भटठा परिसर में रखे भूसे में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया।भट्ठा संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि भट्ठा परिसर में भूसे का ढेर पड़ा हुआ था। पास से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। रजनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात आई तेज आंधी के कारण हाईटेंशन लाइन से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी से भूसे के ढेर में आग लग गई। तेज आंधी के कारण आग की लपटें और ऊंची हो गई। लोगों ने आग को काबू करने का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हुए। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझाया। एफएसओ अमित चौधरी ने बताया कि दो गाड़ियों की मदद से भूसे के ढेर में लगी आग को बुझा दिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।