उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की पहल
’हंसो और हंसाओ तनाव दूर भगाओ’
कोरोना वायरस ने जिस प्रकार सभी के दिमाग पर कब्जा कर रखा है वहीं पर उस कब्जे से मुक्त कराने का प्रयास उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर द्वारा किया गया ।
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने शिरकत की और अपने आशीष वचन देते हुए मोदीनगर व्यापार मंडल को हमेशा अग्रसर करने के लिए अमित गोयल एवं उनकी टीम को प्रोत्साहन किया । व्यापार मंडल के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी सुशील जैन द्वारा सभी को आशीष वचन दिए गए, वही पर व्यापार मंडल के संरक्षक नवीन जयसवाल ने भी कार्य को सराया और आशीष वचन दिए । कार्यक्रम का शुभारंभ कोरोना काल में गुजर जाने वाले साथी की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गायत्री मंत्र के सामूहिक जाप से कराया गया । इस बैठक में उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जनपदों से कार्यकारिणी सदस्यों ने शिरकत की। दिल्ली के मशहूर कवि पंकज गुप्ता ने भाई अंकित चहल की मशहूर प्रस्तुति तिरंगा की रचना से शुरुआत कर क्रमवद्व कवित्री श्रीमती डॉ0 रूपा त्यागी, श्रीमती आशा बंसल, श्रीमती चंचल मित्तल की कविताओं को प्रस्तुत कराया गया। मुंबई से सुप्रसिद्ध कवि देवदत्त देव ने भी अपनी प्रस्तुति कर सभी का हृदय मोह लिया ।व्यापार मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा सीमा अरोड़ा ने सभी कवियों की सराहना की। संगठन के महामंत्री ने सभी की हौसला अफजाई करते हुए एक मधुर गीत प्रस्तुत किया । संगठन के कोषाध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि आपका कार्य लोगों को एक नया जीवन प्रदान करेगा। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा निहार व्यक्ति के जीवन में एक कवि की आवश्यकता सांसो की तरह होती है आप सभी कभी कवित्री अपने कलाओं से व्यक्तियों में एक नई प्रेरणा और एक नया जीवन जीने का एहसास देता है । संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने व्यापारी भामाशाह को अपने संबोधन में कहा कि इस समय व्यापार की ज्यादा चिंता कर अपनी जान को जोखिम में डालकर बाहर निकलना ठीक नहीं है यदि हम इस महामारी में अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं तो पैसा भविष्य में भी कमा सकते हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल ने कहा जहां सभी लोग भयभीत हैं वहीं आप सभी अपने साथियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करा है ।
इस अवसर पर डॉ0 बबली गुर्जर, डॉ0 सोनिका जैन, डॉ0 सरिता सिंधु, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष चैधरी, नीष शुक्ला, ललित शर्मा, सतीश अग्रवाल, डॉ0 मुशर्रफ, विकास अग्रवाल, राकेश जिंदल, हेमंत पालीवाल, उत्तम त्यागी, अजीत कुमार, विपिन रोहिल्ला, पंकज गोयल, हर्ष कुमार, विनय शर्मा, शहजाद खान, लक्ष्मण गुप्ता, संजीव शर्मा, आकाश कटिहार, विशाल अग्रवाल आदि साथीगण उपस्थित रहे।