Modinagar। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपदीय संस्था द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर स्काउट गाइड प्रादेशिक स्तरीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया।
मॉडल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन में आयोजित किया गया शिविर में 89 स्काउट 27 गाइड 14 स्काउट एंड गाइड अध्यापक अध्यापिका ने प्रतिभाग किया। मुख्य परीक्षक राजपाल सिंह पुंडीर एलटी स्काउट सहारनपुर व श्रीमती नर्वंत कोर एलटी गाइड रामपुर ने अनेक जानकारी उपलब्ध कराई। जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड श्याम सिंह, रिंकू तोमर, लेखाकार जगदीश प्रसाद, महेश नेहरा, संजीव कुमार, प्रकाश शर्मा, उदयवीर सिंह, उमा विश्नोई आदि ने भी हिस्सा लिया। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मेरठ सहारनपुर मंडल व जिला आयुक्त देवेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष आमिर अली ने समापन के अवसर पर स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।