हाइलाइट्स

बार्सीलोना ने ओसासुना को 2-1 से दी शिकस्त
रॉबर्ट लेवांडोवस्की और गेरार्ड पीक को मिला रेडकार्ड
लेवांडोवस्की का करीब एक दशक में पहला रेडकार्ड

नई दिल्ली. रॉबर्ट लेवांडोवस्की (Robert Lewandowski) और गेरार्ड पीक (Gerard Pique) को रेडकार्ड मिलने के बावजूद बार्सीलोना ने विश्व कप ब्रेक से पहले ओसासुना को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है.

लेवांडोवस्की का करीब एक दशक में यह पहला रेडकार्ड था जबकि पीक को कैरियर के आखिरी मैच में रेडकार्ड मिला. बार्सीलोना के लिए विजयी गोल राफिन्हा ने दागा. बार्सीलोना अब दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच अंक आगे है.

यह भी पढ़ें- Billie Jean King Cup: ऑस्ट्रेलिया और कजाखस्तान की जीत के साथ आगाज

ओसासुना के लिए छठे मिनट में गार्शिया ने गोल दागा. पेड्री गोंजालेस ने 48वें मिनट में बराबरी का गोल किया और स्थानापन्न खिलाड़ी राफिन्हा ने 85वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया.

Tags: Barcelona, Football, Football news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *