रिपोर्ट – विजय राठौड़
ग्वालियर. ऐतिहासिक नगरी की पहचान अब कला व साहित्य के अलावा खेलों में भी उभरने लगी है. खेल जगत में एसा ही एक सितारा ग्वालियर का प्रियंक है, जो टर्की में हो रही वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में अंडर 18 के अंतर्गत भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन तुर्की में 24 से 30 अक्टूबर के दौरान किया जा रहा है. इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रियंक अपने कोच व अन्य सहयोगियों के साथ टर्की के लिए रवाना हो चुका है.
कोच राकेश गोस्वामी ने बताया कि शहर के पिंटूपार्क स्थित गायत्री कालोनी में रहने वाला प्रियंक भदौरिया बीते 6 साल से कराटे की प्रैक्टिस कर रहा है और अभी तक कई नेशनल ओपन चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 15 से अधिक गोल्ड जीतकर ग्वालियर का नाम रोशन कर चुका है. गोस्वामी के मुताबिक हाल ही पुणे में हुई नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर टर्की में हो रहे आयोजन में अपना स्थान बनाने में प्रियंक कामयाब रहा.
अनुशासन से पाई प्रियंक ने कामयाबी
प्रियंक के पिता एनएस भदौरिया ने बताया कि बचपन से ही प्रियंक को अपनी सेहत व अनुशासन से बेहद लगाव है. अपनी प्रैक्टिस को लेकर वह सदैव ही सतर्क रहता है, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है. प्रियंक के सिलेक्शन पर उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है और सभी को बधाइयां भी मिल रही हैं. भदौरिया का कहना है कि प्रियंक जल्द सफलता के नये आयामों को छुएगा.
बातचीत के दौरान प्रियंक ने बताया कि वह 2015 में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट भी जीत चुका है. भविष्य के बारे में बताते हुए प्रियंक ने कहा वह डब्ल्यूकेएफ में गोल्ड जीतना चाहता है ताकि वह ओलंपिक में अपनी जगह बना सके. प्रियंक का सपना है कि अपने खेल में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व और गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 16:08 IST