बाड़मेर. राजस्थान के इस सरहदी ज़िले में कबड्डी, खो-खो और क्रिकेट में तो नाम आता रहा है, लेकिन स्केटिंग जैसे खेल के लिए आधारभूत सुविधाएं बाड़मेर से कोसों दूर हैं, तो सवाल ही नहीं उठता कि यहां कोई उपलब्धि हो. लेकिन इस खेल में बाड़मेर की बेटी ने सोना जीता है. मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बाड़मेर की रेणुका ने पहला स्थान हासिल किया. रेणुका की सफलता के बाद अब उसके पैतृक गांव में उसके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.