जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के दिन 23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके प्रति लोगों ने खास उत्साह दिखाया है. इन खेलों में भाग लेने के लिए रिकॉर्ड संख्‍या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जून 2023 की शाम तक 53 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया. प्रदेश के खेल विभाग ने ग्रामीण खेलों के लिए तैयारियां कर ली हैं. इस बार ग्रामीण खेलों के साथ ही शहरी खेलों का आयोजन भी होने जा रहा है. खेल विभाग का दावा है कि दुनिया में पहली बार किसी प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इससे पूर्व पिछले वर्ष आयोजित हुए ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रदेश के करीब 30 लाख लोगों ने भागीदारी की थी.

जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के कमिश्नर महेंद्र सोनी और नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेश भर में ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका स्तर तक इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. खेलों में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है. राज्य सरकार ने इन खेलों के लिए 50 लाख रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा था, जिसकी तुलना में कहीं ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. खिलाड़ियों और टीमों ने खेलों के लिए उत्साह के साथ जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. जयपुर के नगर निगम में शहरी ओलंपिक को लेकर के अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ग्रामीण इलाकों में क्रेज
राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए 41 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 12 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है. गुरुवार शाम तक ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक 12 लाख 48 हजार 622 रजिस्ट्रेशन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुए हैं. इनमें 9 लाख 72 हजार 992 पुरुष एवं 2 लाख 75 हजार 554 महिलाएं हैं. शहरी ओलंपिक खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए सर्वाधिक 2 लाख 72 हजार 802 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें से 2 लाख 50 हजार 345 पुरुष एवं 22 हजार 447 महिलाएं हैं.

दो महीने से ज्यादा चलेंगे ओलंपिक खेल
29 अगस्त को राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का समापन होगा. इन खेलों को लेकर खेल विभाग, खेल परिषद और शिक्षा विभाग के साथ ही नगरीय निकाय भी अपनी तैयारियों में जोर-शोर से जुड़ गए हैं. पिछली बार हुए ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जोरदार उत्साह देखने को मिला था. इस बार-बार यह आयोजन और भी बड़े स्तर पर होने जा रहा है. आयोजन और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के साथ बड़ी चुनौती होगी तो वहीं इन खेलों के राजनीतिक लाभ की कोशिश भी होगी, लेकिन यह खेल किसके लिए मददगार होंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

ग्रामीण खेलों के लिए हुए इतने रजिस्ट्रेशन
टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए कुल 8 लाख 1 हजार 82 रजिस्ट्रेशन, रस्साकशी प्रतियोगिता के लिए 7 लाख 67 हजार 919 रजिस्ट्रेशन, खो-खो प्रतियोगिता के लिए 5 लाख 82 हजार 674 रजिस्ट्रेशन, वॉलीबॉल के लिए 3 लाख 38 हजार 339 रजिस्ट्रेशन, फुटबॉल के लिए 2 लाख 87 हजार 194 रजिस्ट्रेशन, शूटिंग बॉल के लिए 1 लाख 31 हजार 341 रजिस्ट्रेशन, एथलेटिक्स (100 मीटर) के लिए 2 लाख 62 हजार 668 रजिस्ट्रेशन, एथलेटिक्स (200 मीटर) के लिए 1 लाख 14 हजार 448 रजिस्ट्रेशन और एथलेटिक्स (400 मीटर) के लिए 53 हजार 345 रजिस्ट्रेशन हुए है.

शहरी ओलंपिक खेलों में यह रहा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा
शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी के लिए कुल 1 लाख 91 हजार 112 रजिस्ट्रेशन, खो-खो में भाग लेने के लिए कुल 1 लाख 50 हजार 53 रजिस्ट्रेशन, वॉलीबॉल में भाग लेने के लिए 81 हजार 324 रजिस्ट्रेशन, फुटबॉल में खेल में भाग लेने के लिए 72 हजार 618 रजिस्ट्रेशन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए कुल 38 हजार 731 रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *