हाइलाइट्स

युवेंटस ने वेरोना को 1-0 से हराया
युवेंटस लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची
हेलास वेरोना को 0-1 से मिली शिकस्त

नई दिल्ली. युवेंटस (juventus) ने गुरूवार को यहां सीरी ए फुटबॉल लीग (Serie A Football league) में हेलास वेरोना (Hellas Verona) पर 1-0 से जीत दर्ज की. इस जीत से युवेंटस लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

सत्र में खराब शुरूआत के बावजूद युवेंटस इस साल अपने अभियान का अंत सीरी ए में शीर्ष चार स्थान में कर सकता है. युवेंटस ने मोइसे कीन के गोल की मदद से वेरोना पर जीत दर्ज की जो उसकी लगातार पांचवीं जीत रही.

यह भी पढ़ें- Fifa World Cup 2022: उरूग्वे की टीम का हुआ ऐलान, सुआरेज और कवानी को मिली जगह

टीम एसी मिलान और लाजियो से महज दो अंक पीछे है. इंटर मिलान और अटलांटा क्लब युवेंटस से एक अंक पीछे हैं.

Tags: Football, Football news, Juventus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *