कोलकाता. भारत और श्रीलंका के फुटबॉल प्रेमियों के लिए गुरुवार को अच्छी खबर आई. एटीके मोहन बागान और श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी के बीच मंगलवार को साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिषद) कप के दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गई है. स्थानीय आयोजन समिति के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के लिए टिकट 300 रुपये और 500 रुपये के रखे गए हैं जिन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘लगभग 33,000 सीटें उपलब्ध होंगी, जिनमें से 10,000 सीट मोहन बागान के सदस्यों के लिए हैं और शेष बिक्री के लिए हैं.’ वहीं, मोहन बागान के कोच जुआन फेरांडो ने उम्मीद जताई है कि दर्शक निराश होकर घर नहीं लौटेंगे.

इसे भी देखें, दिग्गज फुटबॉलर की जर्सी रिकॉर्ड 40 करोड़ रुपए में होगी नीलाम, ऑनलाइन ऑक्शन जल्द

एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मोहन बागान के प्रशंसक हमारे मैच को देखने आएंगे. स्टेडियम में बागान के सदस्यों का समर्थन हमें प्रेरित करेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि उन्हें निराश होकर घर नहीं लौटना पड़ेगा. वे हमारी टीम के खेल का पूरा आनंद उठाएंगे.’

Tags: AFC, Football, Mohun Bagan, Sports news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *