Guinness World Record: इन दिनों पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कार की धूम है. भारत में भी आए दिन नए कार लॉन्च हो रहे हैं. प्रेट्रोल और डीज़ल को छोड़ कर अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी ही खरीदने के लिए सोच रहे हैं. रफ्तार के मामले में भी ये कार कम नहीं होती. हाल के दिनों में कई कारें ऐसी लॉन्च की गईं है जिसकी अधिकतम स्पीड 160-200 किलोमीटर प्रति घंटा है. सवाल उठता है कितने कम समय में ये कारें टॉप स्पीड पर पहुंच जाती है. वैसे तो 3 सेकंड में ये कारें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाती है. लेकिन जर्मनी में एक कार ने महज 1.461 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ ली.
पिछले दिनों जर्मनी में स्टटगार्ट विश्वविद्यालय के छात्रों की एक टीम ने सबसे तेज गति से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया. उनकी कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे यानी लगभग 62 मील प्रति घंटे की रफ्तार महज 1.461 सेकंड में पहुंच गई. इसी ग्रुप ने साल 2012 में भी ये खिताब हासिल किया था.
ऐसे बना रिकॉर्ड
शुक्रवार 23 सितंबर, 2022 को, स्टटगार्ट विश्वविद्यालय के 20 छात्रों ने ये मुकाम हासिल किया. ये इलेक्ट्रिक रेसिंग कार इन सबने खुद बनाई है. विश्वविद्यालय के मुताबिक इस रेस का आयोजन वुर्टेमबर्ग में बोब्लिंगन जिले के रेनिंगन में बॉश के एक रेसट्रैक पर की गई थी. स्टटगार्ट की ग्रीनटीम ने 2012 में ये रिकॉर्ड 2.681 सेकंड के समय में बनाया था.
क्या खास है इस कार में
ये कार बेहद छोटी है. इसमें सिर्फ एक आदमी के बैठने की जगह है. इसका वजन लगभग 316 पाउंड है यानी करीब 143 किलोग्राम. लेकिन कार काफी शक्तिशाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Electric Car, OMG News, OMG Video
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 12:58 IST