Modinagar | गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में सीकरी कलां गांव के पास बीती देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया है।
थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी सौरभ कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं| शुक्रवार रात को सौरभ कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने मोदीनगर आए थे। शादी समारोह में शामिल होकर वह बाइक से वापस जा रहें थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव सीकरी कलां के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच की जा रही है
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सौरभ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से की जा रही है।
नगर की मैन बाजार निवासी शंकर अपने दोस्त राजू व सोनूर के साथ रविवार सुबह कार से मेरठ से गाजियाबाद की ओर आ रहें थे।
जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुरी गेट के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहीं ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी।
पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। देखते ही देखते वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने सड़क से वाहन हटाकर यातायात सुचारु कराया।