Modinagar तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी में टक्कर मार दी। जिस कारण स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेरठ के थाना कोतवाली की कॉलोनी कृष्णापाड़ा निवासी आशीष बसंल (28) वर्ष पुत्र विमलेश बंसल परिवार सहित रहते थे। वह दिल्ली स्थित एलआईसी कार्यालय में नौकरी करते थे। मंगलवार वह डयूटी जाने में देर हो गए। इसलिए वह दोपहर ग्यारह बजे के आसपास स्कूटी से डयूटी पर मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव सीकरी कलां स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आशीष बसंल काफी दूर जा गिरे और स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त आशीष बसंल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई अभिषेक बंसल ने बताया कि आशीष रोजाना स्कूटी से ही ऑफिस आता जाता था।