Modinagar | मोदीनगर में गंगनहर पटरी पर गांव पैंगा से पहले तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। हादसे में कार नहर में गिरने से बाल-बाल बची।
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला मेरठ के थाना जानी के गांव सिसौला खुर्द निवासी शंकर अपने दोस्त दीपक के साथ गुरुवार सुबह अपनी बुआ के पास मुरादनगर जा रहा था। गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास जब वह गंगनहर पटरी पर गांव पैंगा से पहले पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
बाइक में टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर नहर के किनारे बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार व बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक कई फीट उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में बाइक सवार शंकर ,दीपक व कार सवार अभिषेक व उसका दोस्त घायल हुए हैं। शंकर व दीपक की हालात गंभीर बताई जा रही है। दोनों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया है।