तमिल एक्टर सिद्धार्थ (Tamil Actor Siddharth) इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. वो ऐसे स्टार हैं, जो लोगों के बीच अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं. अब वो एक बार फिर से हैडलाइन्स में हैं. इसकी वजह कोई उनकी फिल्म या अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वो और उनके पैरेंट्स के साथ सीआरपीएफ पर्सनल की ओर से दुर्व्यवहार किया गया है. उनको वहां परेशान किया गया. उनकी शिकायत है कि ऑथोरिटीज द्वारा लगातार हिंदी बोली जा रही थी, जबकि वो इंग्लिश में बात करने के लिए उनका अनुरोध कर रहे थे.

सिद्धार्थ (Siddharth Harassed case) ने अपनी बात को लोगों के बीच रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, ‘मुझे और मेरे सीनियर पैरेंट्स को मदुराई एयरपोर्ट पर 20 मिनट तक परेशान किया गया. मेरे पैरेंट्स के बैग से सिक्के निकलवाए गए. वो लगातार हिंदी में बात कर रहे थे, जबकि उनसे इंग्लिश में बात करने के लिए अनुरोध किया गया.’ एक्टर की पोस्ट शेयर करते ही चर्चा में आ गई. इसी के साथ ही वो एयरपोर्ट ऑथोरिटीज पर लगाए आरोपों की वजह से खबरों में आ गए हैं.

South Actor Siddharth

पर्सनल लाइफ को लेकर रहते हैं चर्चा में
आपको बता दें कि सिद्धार्थ पर्सनल लाइफ (Siddharth Personal life) को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. उनके और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के रिलेशनशिप (Siddharth Relationship) और अफेयर की खबरें मीडिया में खूब रही हैं. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी मुलाकात को लेकर रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि ये भूपति की ‘महा समुद्रम’ में साथ नजर आए थे. खबरों की मानें तो कहा जाता है कि इसी के सेट पर ही दोनों की दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे के ये करीब आ गए. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है.

काजल अग्रवाल की फिल्म में नजर आने वाले हैं एक्टर
इसके साथ ही अगर सिद्धार्थ की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार साल 2021 में फिल्म ‘महा समुद्रम’ में देखा गया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी नजर आई थीं. इसके अलावा एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वो कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में दिखाई देने वाले हैं. इसमें एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी. ये फिल्म साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है. इसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं.

Tags: South cinema

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *