मोदीनगर। ग्राम प्रधान संगठन की ओर से नवनिर्वाचित प्रधान बनने व शपथ ग्रहण से पूर्व ही ब्लाक भोजपुर अध्यक्ष पद पर ग्राम चुडियाला प्रधान श्रीमति सरिता को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौपी गई है।
संगठन के मेरठ मंडल अध्यक्ष ब्रजवीर दहिया ने ब्लाक अध्यक्ष भोजपुर प्रधान संगठन पर श्रीमति सरिता धर्म पत्नी समाजसेवी अमित बैसला निवासी चुड़ियाला को मनोनीत किया गया। इस दौरान अनेक ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहें। अमित बैसला चुड़ियाला काफी समय से समाज सेवा के लिए समर्पित है सरिता के पति अमित बैसला गतवर्ष अपनी ग्राम पंचायत से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे है ओर उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में दो करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य सांसद निधि, ब्लाक प्रमुख व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष निधि से कराकर अपने मोदीनगर विधानसभा में रिकार्ड कायम करने का काम किया है।