Modinagar। मुलतानीमल मोदी कॉलेज में बीएससी फाइनल के विद्यार्थियों को कॉलेज प्राचार्य डॉ0 प्रदीप कुमार गर्ग की देखरेख में स्मार्ट फोन वितरित किये गए।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण हेतु टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत उपप्राचार्य डॉ0 बिपिन चंद्र पांडेय व डाॅ0 वन्दना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ0 मयंक त्यागी, डॉ0 सरवन नेहरा, डॉ0 जय प्रकाश यादव,योगेंद्र प्रसाद सक्सेना, डॉ0 श्रीकांत गौतम, अरुण कुमार सिंह, डॉ0 ऋचा यादव, डॉ0 शालिनी शर्मा, प्रशांत शर्मा, पंकज शर्मा, रोहित पल, लवलेश कुमार व अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व उपप्राचार्य डॉ0 बिपिन चंद्र पांडेय ने बताया कि इस वितरण योजना के अंतर्गत अनेक विद्यार्थि लाभांवित हुए है।