Modinagar |  रंजिशन पक्षो में गतदिनों हुए खूनी संघर्ष के दौरान गोली लगने से घायल हुए एक युवक के मामले में पुलिस ने दह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि दो दिन पहले तिबड़ा मार्ग पर मंगलवार को एक युवक पैदल जा रहा था। जब वह तिबड़ा मार्ग की गली नम्बर पांच के सामने पहुंचा तो अचानक बाइक पर आधा दर्जन से अधिक युवक आए और अचानक हमला कर दिया। देखते ही देखते ही दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई थी। इतना ही नहीं बाइक पर आए युवकों ने ताबड़तोड फायरिंग करनी शुरू कर दी।
बीच बाजार अचानक हुई फायरिंग से अफरा तफरी का माहौल बन गया था। घटना में आरोपी शिवम पुत्र शिवकुमार व आर्यन पुत्र जगबीर निवासीगण गांव अमराला थाना भोजपुर पर आपसी रंजिशन गोली चलायें जाने का आरोप था। जिसमें योगेन्द्र राणा नामक युवक के कूल्हें में गोली लगी थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घटना में शामिल शिवम, आर्यन, सनी पुत्र योगेश निवासी अमराला, अमन खान पुत्र वजीर खान, दीपांशु पुत्र संुदर निवासीगण भूपेन्द्रपुरी व रितिक पुत्र अशोक निवासी गांव बखरबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इतना ही नहीं पुलिस ने अभियुक्त शिवम कीे निशानदही से घटना में प्रयुक्त फैक्ट्री मेड 32 बोर मिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।
अभियुक्त आर्यन पर पूर्व में भी थाना मोदीनगर में मारपीट, बलात्कार आदि घटनाओं में तीन मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *