Modinagar। शत्रु संपत्ति प्रकरण से पीड़ित लोगों ने शुक्रवार को भारी संख्या में तहसील पंहुचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
गांव सीकरीखुर्द गांव व आसपास की कॉलोनियों के हजारों लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर तहसील में पहुंचे, जैसे ही लोगों ने वहां टैंट लगाने का प्रयास किया, पुलिस का प्रशासन ने उन्हें टैंट लगाने से रोक दिया। काफी नोकझोंक के बाद एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया और बताया कि 2 जून को आप लोगों की वार्ता जिलाधिकारी से होनी तय हो गई है। इसलिए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन ना करें और अपने घर वापस चले जाए। प्रदर्शनकारियों ने आज ही जिलाधिकारी से बात कराने की मांग की उसके बाद ही धरना स्थगित करने को कहा। वार्ता सफल ना होने पर सभी प्रदर्शनकारी व भारी संख्या में पंहुची महिलाएं धरने पर बैठ गई। संचालन पिंकल गुर्जर ने किया व धरने को मुख्य रूप से पं0 रामआसरे शर्मा, डॉ0 पवन सिंघल, किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 बबली गुर्जर, डॉ0 दीपा त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम, राहुल गुर्जर, दीपक शर्मा, हरवीर, कमल प्रधान, कालू चेयरमैन, नवाब प्रधान, प्रदीप कसाना, देवव्रत धामा, चमन नेताजी, नवाब अली, आम आदमी पार्टी से हरेंद्र शर्मा, अभिषेक, लीलाराम जाटव, महावीर नेताजी, मोहित जाटव आदि ने संबोधित किया। इसके अलावा बैनामा लेखक संघ के अध्यक्ष कपिल कुमार, रणवीर भैया, ने पूरी टीम के साथ समर्थन पत्र सौपा। सभी वक्ताओं ने 18 सौ बीघा जमीन को गलत तरीके से शत्रु संपत्ति घोषित करने की निंदा की व इसकी जांच करा कर उसको वापस करने की मांग रखी। धरने पर बैठक लोगों के बीच पंहुचे तहसीलदार हरीप्रताप सिंह ने धरना समाप्त करने की बात रखी, लेकिन सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सांकेतिक धरना जारी रहेगा और शनिवार से 5 लोग क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।