Modinagar। अवैध खनन को लेकर उपजिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। जिसके क्रम में सोमवार की रात्री उन्होंने मौके पर ही पंहुचकर अवैध खनन माफियों को सबक सिखाने का काम किया। 2 जेसीबी व 3 डंपर मौके से बरामद कर पुलिस को सील किए जाने के आदेश दिए।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला सोमवार की रात्री अवैध खनन की सूचना पर रात्री भ्रमण के दौरान गांव सुल्तानपुर छज्जूपुर में बिना अनुमति मिट्टी खनन किए जाने पर मौके से उन्होंने 2 जेसीबी व 3 डंपर खनन में लिप्त पाए। उपजिलाधिकारी ने उक्त वाहनों को मुरादनगर पुलिस की सुपुर्दगी में सील किए जाने के आदेश दिए है। शुभांगी शुक्ला ने बताया कि जेसीबी व डंपर के विरुद्ध उप खनिज परिहार नियमावली 1963 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाही के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एंव राजस्व) को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। एसडीएम की इस कार्रवाही के बाद अवैध खनन माफियों में हड़कंप मचा है।