मोदीनगर। अगलासेम द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की टैलेंट सर्च सह स्कॉलरशिप परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर श्रेया अग्रवाल ने मोदीनगर का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर शहर के दर्जनों गणमान्य लोगों ने श्रेया को बधाई दी है।
बताते चले कि अगलासेम द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की टैलेंट सर्च सह स्कॉलरशिप परीक्षा कक्षा 5 वीं से कक्षा 12 वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित की जाती है। ये टैलेंट सर्च सह स्कॉलरशिप टेस्ट वर्ष 2019 में शुरू की गयी थी, जिसके अंतर्गत छात्र- छात्राएं कहीं से भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को कही भी बाहर जाने की जरुरत नहीं होती है। वे अपने घर बैठे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही यह टेस्ट अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा मॉनिटर की जाती है जो की बिल्कुल चीटिंग प्रूफ होती है।
इसी क्रम में मोदीनगर की अनाज मंडी निवासी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल की पौत्री व युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल की पुत्री श्रेया अग्रवाल ने वर्ष 2020 में आयोजित टैलेंट सर्च सह स्कॉलरशिप परीक्षा में हिस्सा लेकर इंडिया में द्वितीय रैंक व प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल कर अपनी माता श्वेता अग्रवाल व पिता विकास अग्रवाल के साथ ही मोदीनगर का नाम रोशन किया है। बुधवार को अगलासेम द्वारा श्रेया अग्रवाल को एक सर्टिफिकेट, मैडल व 20 हजार की धनराशी प्रेषित की गई। श्रेया अग्रवाल की इस उपलब्धि पर पीसीएस अधिकारी कोमल पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र रावत, अरविन्द अग्रवाल, संजय गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील जैन, शिक्षाविद्व मुकेश गर्ग, राज ढ़िगरा, पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, सपा नेता कालूराम धामा, महेश तायल, समाज सेविका कुसुम सोनी, आदि ने बधाई दी है।