हाइलाइट्स

अंबेडकर अस्पताल में विशेष व्यवस्था, बनाया एक अलग कमरा
नार्को टेस्ट में शामिल होंगे 5 विशेषज्ञ, पकड़ेंगे आरोपी का सच-झूठ
टेस्ट की होगी फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, यही होगा सबसे बड़ा सबूत

नई दिल्ली. नई दिल्ली पुलिस श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार को करा सकती है. इसके लिए फॉरेंसिक साइंस लैब में तैयारी पूरी कर ली गई है. इस टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है. यहां इसके लिए अलग से एक कमरा बनाया गया है. 5 सदस्यीय टीम आफताब के नार्को टेस्ट में शामिल होगी. इस टीम में दो डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के भी होंगे.

इस टीम में एक फिजीशियन और एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ भी होंगे. यह दोनों आरोपी आफताब के शरीर में हो रहे बदलावों पर नजर रखेंगे. इनके अलावा एक फॉरेंसिंक फोटोग्राफर और एफएसएल के दो मनोवैज्ञानिक भी टीम में शामिल किए गए हैं. बताया जाता है कि नार्को टेस्ट की शुरुआत से लेकर अंत तक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगी. इस जांच का यह बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, क्योंकि इसे ही कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा.

पुलिस का पूरा फोकस सवालों पर
बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट में आफताब से वही सवाल पूछे जाएंगे जो पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछे गए थे. इससे जांच टीम को यह पता चलेगा कि आरोपी में किसी जगह कोई दूसरी बात तो नहीं की या कोई कहानी तो नहीं बनाई. इस नार्को टेस्ट में 3 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है. हालांकि, पुलिस को आफताब के नार्को टेस्ट के लिए जेल प्रशासन से दोबारा अनुमति लेनी होगी. इस बीच आरोपी आफताब का तिहाड़ जेल में मेडिकल कराया गया. वह पूरी तरह ठीक बताया जा रहा है.

आरोपी को 13 दिन की न्यायिक हिरासत
दूसरी ओर, कोर्ट ने 26 नवंबर को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को तिहाड़ जेल भेज दिया. उसे 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आफताब यहां जेल नंबर-4 में रहेगा और सीसीटीवी से उसकी 24 घंटे निगरानी होगी. इसके अलावा वह जिले में ज्यादा घूम-फिर भी नहीं पाएगा. उसका जेल से ज्यादा देर के लिए जेल से निकलना प्रतिबंधित है. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी और उसके बाद दोनों दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगे थे. बताया जा रहा है कि लिव-इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की हत्या तो 18 मई को ही कर दी थी. उसके बाद उसने मृतका के शरीर के टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए. वह धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर जाकर इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने लगा.

Tags: National News, Shraddha murder case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *