मोदीनगर : कुछ शातिरों ने एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर महिला के अकाउंट से 50 हजार की शॉपिंग कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है
मोदीनगर निवासी स्नेहलता का भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट है कुछ दिन पहले महिला के पास किसी व्यक्ति का फ़ोन आया और स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए एटीएम कार्ड को अपग्रेड करने की बात कही तो महिला ने सारी जानकारी उस व्यक्ति को दे दी। कुछ दिन बाद महिला जब बैंक गयी तो अकाउंट से रकम कटने का पता चला और बताया गया की इस कार्ड से मुंबई में 50 हजार की शॉपिंग की गयी है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। पुलिस साइबर सेल के माध्यम से जाँच कर रही है